भिंड में जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में मौसम का मिजाज तेजी से बदलता नजर आ रहा है। आमतौर पर इस समय पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी इस बार नदारद है। दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी की विदाई जैसा माहौल बन गया है। तेज धूप और थमी हुई हवाओं ने ठंड के असर को काफी हद तक कम कर दिया है। जिले में बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार उछाल पर है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से अधिक माना जा रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान में इस बढ़ोतरी के चलते दिन के समय सर्दी लगभग गायब सी नजर आ रही है। तेज धूप निकलने के कारण लोग अब दिन में गर्म कपड़े उतारते दिखाई दे रहे हैं। जहां पहले सुबह-शाम भी कड़ाके की ठंड महसूस होती थी, वहीं अब हल्के स्वेटर या जैकेट से ही लोग ठंड से बचाव कर रहे हैं। मौसम में आए इस बदलाव से आमजन को राहत जरूर मिली है, लेकिन सर्दी के शौकीनों को अब भी अच्छी ठंड का इंतजार बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह मौसम शुष्क और तापमान ऊंचा बना रहा, तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में गर्मी का असर और तेज हो सकता है। इसका सीधा प्रभाव फसलों पर पड़ने की आशंका भी जताई जा रही है। किसानों के अनुसार, गेहूं, सरसों और चना जैसी रबी की फसलों के लिए हल्की सर्दी और ओस फायदेमंद होती है। सर्दी की कमी से फसलों की पैदावार प्रभावित हो सकती है। फिलहाल मौसम के इस बदले रुख ने सर्दी से राहत तो दी है, लेकिन किसान और मौसम विशेषज्ञ आने वाले दिनों को लेकर सतर्क नजर बनाए हुए हैं।
Source link