एक युवक की चंबल नदी में डूबने से मौत हो गई। वह बच्चों के साथ मछली पकड़ने गया था, लेकिन नदी के गहरे हिस्से में उतरने के बाद बाहर नहीं निकला। गांव वालों और परिजनों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनो
.
आगर रोड स्थित ग्राम चककमेड़ निवासी विष्णु केवट (30) पुत्र कुंवर केवट बुधवार को अपने बेटों कुलदीप, अजय और अंकित के साथ बड़नगर तहसील के ग्राम दंगवाड़ा स्थित ससुराल गया था। दोपहर में वह बच्चों को लेकर मछली पकड़ने चंबल नदी पहुंचा। मछली पकड़ते वक्त विष्णु गहरे पानी में उतर गया और बाहर नहीं निकला। काफी देर तक जब बच्चे पिता को बाहर आते नहीं देख पाए तो उन्होंने मामा राजेश को सूचना दी।
राजेश और ग्रामीणों ने तुरंत नदी में तलाश शुरू की। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद विष्णु को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इंगोरिया पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चरक अस्पताल भेजा।
मृतक के ससुर रमेश ने बताया कि विष्णु को तैरना आता था, लेकिन वह नदी पार करते समय बीच में गहरे पानी में फंस गया। विष्णु नगर निगम के डामरीकरण विभाग में अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।