फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुला दुष्कर्म का सच: दतिया में किशोरी की मौत पर पॉक्सो केस दर्ज, आरोपी की तलाश जारी – datia News

फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुला दुष्कर्म का सच:  दतिया में किशोरी की मौत पर पॉक्सो केस दर्ज, आरोपी की तलाश जारी – datia News



दतिया के सीविल लाइन थाने क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने पर आत्महत्या से पहले शारीरिक संबंध की प

.

किशोरी के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। 14 फरवरी की शाम गांव के एक युवक ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। रात में जब वे गांव पहुंचे तो बेटी मयार से लटकी मिली। पिता ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि बेटी मानसिक रूप से कमजोर थी।

फॉरेंसिक जांच में मिले थे अहम सबूत पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने दुपट्टा, हाईटबोन, वैजाइनल स्लाइड और स्वाब भोपाल व ग्वालियर लैब भेजे थे। रिपोर्ट में मृतिका के साथ आत्महत्या से पहले शारीरिक संबंध की पुष्टि हुई। स्लाइड और स्वाब में वीर्य और मानव शुक्राणु मिले, जबकि दुपट्टे पर मानव त्वचा के अंश मिले।

डीपीओ की राय पर आज केस दर्ज किशोरी नाबालिग थी, इस कारण जिला अभियोजन अधिकारी की राय पर मंगलवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा- आरोपी की तलाश जारी सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बानोलिया ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द आरोपी की पहचान कर खुलासा किया जाएगा।



Source link