खरगोन के कई इलाकों में कल यानी शनिवार को तीन घंटे बिजली कटौती रहेगी। इस दौरान 11 केवी भाडली फीडर पर बिजली कंपनी रखरखाव कार्य करेगी, जिससे सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
.
सहायक यंत्री देवानंद मालवीया के अनुसार, कटौती से इंदौर रोड क्षेत्र की 15 से अधिक कॉलोनियां प्रभावित होंगी। इसमें कसरावद रोड, सूरजनगर, मनीष मार्केट, बीके नगर, लक्ष्मण विहार, और 132 केवी ग्रिड परिसर शामिल हैं।
मनोरमा नर्सिंग कॉलेज, सफाई कामगार कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, उद्योग नगरी भाड़ली और टेमला रोड मल्टी क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने बताया कि रखरखाव कार्य की अवधि आवश्यकतानुसार कम या ज्यादा हो सकती है।