Monsoon Season Health Tips: बरसाती कीड़े इंसानी शरीर पर काट ले या रेंग जाएं ताे घाव हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होत तुरंत ये देसी उपचार करें. जानें दादी मां का नुस्खा…
हाइलाइट्स
बरसाती कीड़ों के काटने पर नीम के पत्ते का उपयोग करें
अरहर की पत्ती पीसकर लगाने से घाव में आराम मिलता है
हींग और बछिया की पेशाब से सूजन खत्म होती है
Monsoon Tips: मानसून सीजन में कई तरह के बरसाती कीड़े पनप जाते हैं. ये इंसानों ही नहीं, पशुओं को भी परेशान करते हैं. ये बरसाती कीड़े काट लें या शरीर पर रेंग जाएं तो घाव तक कर देते हैं. त्वचा की अन्य समस्या भी खड़ी कर देते हैं. इस समय में अस्पतालों में भी स्किन से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है. क्योंकि, बारिश के बाद कीड़ा काटने या कीड़ा रेंगने के कई मामले अस्पताल में पहुंचते हैं. लेकिन, ये समस्या सदियों से चली आ रही है. पहले लोग घरों में देसी इलाज से इन्हें ठीक कर लेते थे. उन्हें वैद्य या अस्पताल जाना ही नहीं पड़ता था. कुछ ऐसा ही नुस्खा हम भी आपको बताते हैं.
जड़ीबूटी लगाने के पहले करें ये काम दादी अम्मा बताती हैं कि बारिश के मौसम में ऐसा माना जाता है कि कोई भी कीड़ा मकोड़ा, चींटी-चींटा हो उनका जहर दो गुना हो जाता है, इसलिए जब वह इंसान को काटते हैं तो उसका असर ज्यादा होता है. कई कीड़े ऐसे होते हैं जो केवल रेंग दें तो दाद जैसे निशान बन जाते हैं. उनके लिए नीम के पत्ते, अरहर के पत्ते, हींग, इमली जैसी चीजों का उपयोग करते हैं. जिनसे सूजन, वादी और घाव सब में आराम लग जाता है. लेकिन, इन सब का इस्तेमाल करने से पहले उस जगह को अच्छी तरह साबुन से धो लें जहां पर इनको लगाना है.
नोट कर लें ये तरीकें
नीम के पत्ते का उपयोग करने के लिए इनको अच्छे से पीसकर चटनी जैसी बना लेते हैं. फिर जहां पर निशान है या घाव है वहां लगाते हैं. इससे दाद जैसे जो निशान आ जाते हैं, इससे वह ठीक होने लगते हैं.
अगर घाव पकने लगे तो अरहर की पत्ती पीसकर लगा सकते हैं, जिससे बहुत जल्दी आराम मिलता है.
इसके अलावा जो गाय की छोटी बछिया होती है उसकी पेशाब लेकर हींग मिला कर गर्म कर लेते है उसे लगाने से सूजन खत्म हो जाती है.
अजवाइन और इमली के पत्ता एक साथ पीसकर उबाल लेते हैं और फिर ऐसी लगते हैं तो वादी खत्म हो जाती है जल्द ही आराम लग जाता है.
बरसाती कीड़ों के काटने पर तुरंत करें ये काम, झट से मिलेगा आराम, जानें नुस्खा
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.