गांव हो या शहर, हर घर में अपनाएं ये 3 सस्ते तरीके, बारिश में गंदे पानी से तुरंत मिलेगा छुटकारा

गांव हो या शहर, हर घर में अपनाएं ये 3 सस्ते तरीके, बारिश में गंदे पानी से तुरंत मिलेगा छुटकारा


Last Updated:

Gande pani ko saaf kaise kare: मानसून में नलों और कुओं से गंदा पानी आने लगता है जिससे सर्दी, दस्त और हैजा जैसे रोग फैलते हैं. डॉक्टर सुमित रावत ने इसको लेकर कुछ उपाय बताएं हैं.

हाइलाइट्स

  • गंदे पानी से बढ़ा बीमारियों का खतरा
  • हर घर में चलेंगे ये पानी शुद्ध करने के देसी फॉर्मूले
  • बिना RO के भी पिएं शुद्ध पानी
बारिश का मौसम शुरू होते ही सबसे बड़ी जनता पीने के साफ पानी को लेकर होती है और इसको लेकर लोगों को सजग भी रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी इंसान को स्वस्थ रहने के लिए साफ और स्वच्छ पानी बेहद जरूरी होता है, लेकिन मानसून के सीजन में देखा जा रहा है कि शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र नलों में गंदा और मटमैला पानी आ रहा है. कुए के भी यही हाल हैं. वहीं ऐसे पानी पीने की वजह से अक्सर बीमारियां चपेट में ले लेती हैं, जिसकी वजह से सर्दी ,जो काम बुखार उल्टी दस्त और हैजा फैलने का प्रकोप देखा जाता है. इसलिए इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हमें साफ पानी पर ध्यान देना चाहिए. कई लोग रोओ वॉटर का इस्तेमाल भी करने लगते हैं, लेकिन अधिकांश घरों में इस तरह की व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो उनके लिए हम कुछ आसान से उपाय लेकर आए हैं, जिनके माध्यम से भी अपने पानी को पीने लायक बना सकते हैं.

सागर की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुमित रावत बताते हैं कि इस समय जैसे ही बारिश बंद होगी तो मौसमी बीमारियों के मरीज एकदम से बढ़ जाएंगे. पिछले साल मैहर गांव में पानी की वजह से है या फैल गया था, जिसमें पूरा गांव तो बीमार हुआ ही था कुछ लोगों की जान भी चली गई थी. इसलिए अगर आपके घर गंदा पानी आ रहा है तो उसे केवल छाने ही नहीं उसको अच्छे से उबाल भी ले, तो इसके खराब बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. इसके लिए एक साफ बर्तन में पानी को डालकर कम से कम 5 मिनट तक उबालना चाहिए. इसके बाद पानी को ठंडा हो जाने दें.

पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन का उपयोग कर सकते हैं. बाजार में क्लोरीन की गोलियां आसानी से मिल जाएंगी. पानी मे क्लोरीन की गोलियों को डालकर पानी साफ किया जाता है. इस दौरान यह जरूर ध्यान रखें कि क्लोरीन की गोलियां डालने के बाद पानी को कम से कम आधा घंटे तक इस्तेमाल न करें.

पानी को साफ करने के लिए फिटकरी का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है ये पीने के पानी को साफ करने का सस्ता और आसान तरीका है. इसके लिए फिटकरी से पानी साफ करने से पहले हाथ अच्छे से धो लें, उसके बाद फिटकरी को लेकर पानी की मात्रा के हिसाब से पानी में घुमाएं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homelifestyle

गांव हो या शहर, हर घर में अपनाएं ये 3 सस्ते तरीके, गंदे पानी से मिलेगा छुटकारा



Source link