रूट का बजा डंका, स्मिथ को पछाड़ा, खतरे में गावस्कर-ब्रेडमैन के महारिकॉर्ड

रूट का बजा डंका, स्मिथ को पछाड़ा, खतरे में गावस्कर-ब्रेडमैन के महारिकॉर्ड


Last Updated:

Joe Root 38 Hundred: जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में करियर का 38वां शतक जड़ा. रूट ने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज …और पढ़ें

जो रूट ने टेस्ट करियर का 38वां शतक जड़ा.

हाइलाइट्स

  • जो रूट टेस्ट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए
  • रूट ने इस दौरान स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
  • रूट ने अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक जड़कर टीम को मजबूती दी
नई दिल्ली. जो रूट ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत के खिलाफ खूंटा गाड़ दिया. चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रूट ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. रूट ने टेस्ट करियर का 38वां शतक जड़कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. रूट भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ 12वां शतक जड़ा जो सर्वाधिक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था जिन्होंने भारत के खिलाफ 11 शतक जड़े थे. रूट जिस लय में हैं उससे सुनील गावस्कर और डॉन ब्रेडमैन के महारिकॉर्ड खतरे में हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने इस दशक में पिछले 5 साल में 21 शतक जड़ दिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में ज्वॉइंट रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमैन के नाम है . ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक 19 शतक जड़े हैं जबकि सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक जड़ चुके हैं. रूट अब गावस्कर और ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे.

रूट ने द्रविड़ और कैलिस को पीछे छोड़ा

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन 30 रन बनाने के साथ ही जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा. रूट अब इस लिस्ट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से पीछे हैं. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी को राहुल द्रविड़ से आगे निकलने के लिए 30 रनों की जरूरत थी और उन्होंने शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में सुबह के सेशन में यह उपलब्धि हासिल कर ली. यह वेन्यू रूट के पसंदीद मैदानों में से एक है.

ओल्ड ट्रैफर्ड में 1,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने रूट

रूट ओल्ड ट्रैफर्ड में 1,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पूर्व इंग्लैंड कप्तान मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं. और उन्होंने 7 पारियों में 250 से ज्यादा रन बनाए हैं. लंदन में लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उनके शतक ने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. मौजूदा दशक की शुरुआत से जो रूट 5,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र टेस्ट बल्लेबाज हैं. उन्होंने 69 टेस्ट मैचों में 54.48 की शानदार औसत से 5,939 रन बनाए हैं.

जो रूट इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे
जो रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोडकर यह उपलब्धि हासिल की. उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के टेस्ट में सर्वाधिक 15921 रन हैं.जबकि रूट ने 13379 रन के साथ पोंटिंग को पीछे छोड़ दूसरे नंबर की कुर्सी हथिया ली.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

रूट का बजा डंका, स्मिथ को पछाड़ा, खतरे में गावस्कर-ब्रेडमैन के महारिकॉर्ड



Source link