Last Updated:
IND vs ENG: बेन डकेट ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत के आकाशदीप के खिलाफ ऐसा शॉट मारा जो आमतौर पर टी-20 या वनडे में ही देखने को मिलता है.
हाइलाइट्स
- अकाशदीप की धार को डकेट ने किया बेअसर
- टी-20 स्टाइल में टेस्ट मैच खेल रहे बेन डकेट
- स्टांस में हलचल और बैकफुट से स्लॉग स्वीप का छक्का
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हुई ही थी. चौथा ओवर चल रहा था. आकाशदीप गेंद को काफी मूव करवा रहे थे. पिछले कुछ गेंदों में डकेट खासे परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन आखिरी बॉल पर उन्होंने अचानक अपना स्टांस बदला. वह बैकफुट पर गए और गेंद को स्लॉग स्वीप की तरह रिवर्स पुल कर दिया! गेंद ने गली, स्लिप और थर्ड मैन क्षेत्र को पार करते हुए सीधा छक्के की राह पकड़ी.