Friendship Day 2025: भोपाल की इन 5 स्पॉट्स पर दोस्तों संग मचाएं धमाल, मौज-मस्ती के साथ पाएं जबरदस्त डिस्काउंट

Friendship Day 2025: भोपाल की इन 5 स्पॉट्स पर दोस्तों संग मचाएं धमाल, मौज-मस्ती के साथ पाएं जबरदस्त डिस्काउंट


Last Updated:

Friendship Day 2025: इस बार फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त कौन बनाया जाएगा ऐसे में भोपाल की कुछ खास जगह पर दोस्तों मौज मस्ती कर इसे सेलिब्रेट किया जा सकता है. शहर की कई जगहों पर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है.

भोपाल के प्राइड होटल में फ्रेंडशिप डे के दिन रात 8 बजे से फ्रेंडशिप डे स्पेशल फूडी फ्रेंड्स कार्निवाल का आयोजन किया गया है. इसमें खास तौर पर महाराष्ट्र फ्लावर्स का तड़का मिलेगा कपल के लिए यहां पर 1299 का पास रखा गया है.

fd

शहर के अबोव एंड बियोंड गार्डन किचन एंड क्लब में फ्रेंडशिप डे के लिए खास आयोजन किया गया है. यहां म्यूजिकल गानों के साथ मशहूर डीजे की पीठ पर नाचने का मौका मिलेगा. हालांकि इसके लिए लिमिटेड पैसेज रखे गए हैं.

fd

बंसल वन में बने फ्लाइंग सौसर में फ्रेंडशिप डे स्पेशल ऑफर अनलिमिटेड ड्रिंक्स के साथ अनलिमिटेड वाइब भी मिलेगी. रात 8 बजे से शुरू होने वाली यह पार्टी तीन घंटे तक ₹2500 पर पासेज के हिसाब से डीजे नाइट के साथ मिल जाएगी.

fd

केरवा डैम रोड पर स्थित हाउस नंबर 230 पर फ्रेंडशिप डे स्पेशल पार्टी का आयोजन किया गया है. यहां अरिंदम सिंहा एंड बैंड लाइव परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे. यहां एंट्री रात 8:00 बजे से रखी गई है.

fd

इसमें धमाकेदार म्यूजिक के साथ दोस्ती पर बने गानों में झूम का मौका मिलेगा. इस दौरान हार्ड रॉक और बॉलीवुड स्पेशल गाने लोगों की महफिल में चार चांद लगाते नजर आएंगे. यहां पहले आओ पहले पाओ के अनुसार एंट्री रखी गई है.

fd

नर्मदा पुरम रोड पर स्थित ब्लैक मांबा क्लब एंड बार में फ्रेंडशिप डे स्पेशल पार्टी का आयोजन किया गया है. यहां स्पिरिट पर 25% की छूट और खाने पर 10% की छूट मिलेगी हालांकि टेबल बुक करने के अनुसार ही जगह मिल पाएगी.

fd

शहर के केरवा दम रोड पर स्थित लॉर्ड ऑफ द रिंग्स पर फ्रेंडशिप फ्रीक्वेंसी पार्टी का आयोजन किया गया है. इसमें आर्टिस्ट यशोदा अपने धमाकेदार गानों से लोगों को धुन पर नाचते नजर आएंगे. यहां रात 9 बजे से पार्टी का आयोजन किया गया है.

fd

शहर के सूरज नगर रोड बिशन खेड़ी में स्थित ब्लू लगून में फ्रेंडशिप डे स्पेशल पार्टी आयोजित की गई है. इसमें खाने के साथ मॉकटेल में भी मजेदार स्वाद मिलेगा. साथ ही धमाकेदार गानों पर घूमने का भी मौका मिल सकेगा.

homemadhya-pradesh

Friendship Day 2025: भोपाल की इन 5 स्पॉट्स पर दोस्तों संग मचाएं धमाल



Source link