सीहोर में झमाझम बारिश, रेहटी में 1.54 इंच वर्षा रिकॉर्ड: सीजन में जिले में 31.6 इंच बरसात हुई – Sehore News

सीहोर में झमाझम बारिश, रेहटी में 1.54 इंच वर्षा रिकॉर्ड:  सीजन में जिले में 31.6 इंच बरसात हुई – Sehore News



सीहोर जिले में रविवार को मौसम ने करवट ली। शाम 6:15 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। दिनभर गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इससे राहत मिली।

.

जिले में इस मानसून सीजन में अब तक 802 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 844 एमएम वर्षा हुई थी। पिछले 24 घंटों का बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है – सीहोर में 15 एमएम, श्यामपुर आष्टा में 2 एमएम, जावर में 4 एमएम, इछावर में 12 एमएम, भेरूंदा में 26 एमएम, बुधनी में 33 एमएम और रेहटी में 39 एमएम वर्षा हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने वर्षा ऋतु में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। मलेरिया के प्रमुख लक्षणों में कंपकंपी के साथ तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, बेचैनी, कमजोरी और सुस्ती शामिल हैं। विभाग ने लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बचाव के लिए कई सुझाव दिए हैं। मच्छरदानी का उपयोग करें और खिड़कियों पर जाली लगाएं। हल्के रंग के कपड़े पहनें और शरीर को पूरा ढकें। हर सप्ताह कूलर, टंकी और बैरल का पानी बदलें। आसपास पानी जमा न होने दें। डेंगू का मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है। कूलर, टंकी, फूलदान, नारियल के खोल जैसी जगहों को ढककर रखें।



Source link