1.25 inches of rain in 2 hours; Over 36 inches of rain in Khandwa district, 4 inches above average | 2 घंटे में सवा 3 इंच बारिश; खंडवा जिले में अबतक 36 इंच से ज्यादा बारिश, औसत से 4 इंच ज्यादा

1.25 inches of rain in 2 hours; Over 36 inches of rain in Khandwa district, 4 inches above average | 2 घंटे में सवा 3 इंच बारिश; खंडवा जिले में अबतक 36 इंच से ज्यादा बारिश, औसत से 4 इंच ज्यादा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • 1.25 Inches Of Rain In 2 Hours; Over 36 Inches Of Rain In Khandwa District, 4 Inches Above Average

खंडवा12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये ठीक नहीं… तेज बारिश से तीन पुलिया नाला जब उफान पर था तभी दो युवक यहां रैलिंग के सहारे नाला पार कर रहे थे।

  • कारण : सितंबर में पहली बार स्थानीय सिस्टम बना

जिले में बारिश का कोटा पूरा होने के बाद रविवार शहर में सवा 3 इंच बारिश हुई। खंडवा तहसील में अब तक 1315 मिमी बारिश हो चुकी है।

भादौ में जोरदार बारिश के बाद मानसून ने पांच दिन का ब्रेक लिया। इस बीच दिन का तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रविवार सुबह से गर्मी और उमस का माहौल बना हुआ था। दोपहर 2.15 बजे स्थानीय सिस्टम सक्रिय होने से अचानक तेज बारिश हुई जो शाम 4.15 बजे थमी। इस बीच शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं।

लाल चौकी, शिवाजी चौक, बुधवारा बाजार, स्टेशन रोड, कहारवाड़ी चौराहा, स्टेशन रोड पर पानी भराने से कई वाहन चलते हुए बंद हो गए। सीजन में पहली बार तीन पुलिया नाला उफान पर दिखा। बारिश रुकने के आधा घंटे तक एक जैसी रफ्तार से पानी बहा। इस दौरान कई लोग जान जोखिम में डाल रेलवे पुल की ओर चढ़े।

अधिक. तापमान 34 पार
तीन दिन से अधिकतम तापमान 35 से 34 डिग्री के पार चल रहा है। रविवार को 34.5 व रात का 22 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। अगले कुछ दिन तक धूप निकलने के कारण उमस व गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

गायत्री कॉलोनी में घरों में घुस गया पानी
नागचून रोड स्थित गायत्री कॉलोनी में नाले के ऊपर कुछ लोगों ने पक्का अतिक्रमण कर लिया है। इस कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। इससे पहले 13 अगस्त को हुई तेज बारिश के दौरान भी स्थानीय लोग परेशान हुए थे। बिजली कंपनी के ट्रांसफार्मर के अंदर पानी घुस गया था। बावजूद इसके निगम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

गुल हुई बिजली, आधा शहर हुआ प्रभावित
रविवार दोपहर हुई 2 घंटे की तेज बारिश के चलते आधे शहर की विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई। कुछ जगह वोल्टेज की समस्या भी हुई। इंदौर रोड पर इंदौर नाका, पदमनगर, नवकार नगर, पड़ावा, मोघट रोड पर छीपा कालोनी, रमा कालोनी, शिवाजी चौक, हरीगंज, सराफा, बड़ाबम, घंटाघर, बांबे बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर बर्स्ट होने के चलते एक से दो घंटे तक बिजली बंद रही। देर शाम सभी स्थानों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त हुई।

बारिश ने किया लॉक
लॉकडाउन के बाद से पहली बार रविवार अनलॉक होने के बाद लोगों ने परिवार सहित पिकनिक मनाने की तैयारी की। अचानक हुई बारिश से सारा तैयारियां धरी रह गईं। बाजार में भी सन्नाटा पसर गया।

आगे क्या…
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को स्थानीय सिस्टम के कारण बारिश हुई है। बंगाल की खाड़ी में 13 सितंबर से एक कम दबाव का सिस्टम सक्रिय होगा। जिससे बारिश की संभावना है।

तहसीलों में बारिश सबसे ज्यादा खंडवा में सबसे कम खालवा में

* अंतर मानसून की तहसीलवार कुल सामान्य बारिश से

* अंतर मानसून की तहसीलवार कुल सामान्य बारिश से

प्रमुख बांधों का जलस्तर

(दोनों बांधों की स्थिति मीटर में है)

(दोनों बांधों की स्थिति मीटर में है)

0



Source link