दतिया कोतवाली पुलिस ने बुधवार काे एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक भी बरामद की है। आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज है।
.
गिरफ्तार आरोपी अनीश उर्फ अनीश टेडा (33), निवासी नयापुरा जिला भिंड से पूछताछ के बाद चोरी की बाइक जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी जिला भिंड में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा बताया कि, शहर में चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि आमजन को राहत मिल सके।