Last Updated:
Madhya Pradesh News: खरगोन में मई 2023 से शुरू हुई 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा किसानों के लिए संजीवनी बनी है. अब केवल एक कॉल पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम घर पहुंचकर पशुओं का इलाज करती है.
खरगोन में मई 2023 से यह सेवा संचालित है. जिले में कुल 12 मोबाइल वेटरनरी वाहन संचालित हो रहे हैं. हर ब्लॉक में एक वाहन उपलब्ध है, जबकि खरगोन, बड़वाह जैसे बड़े क्षेत्रों में दो-दो वाहन काम कर रहे हैं. इन वाहनों का उद्देश्य दूर-दराज के किसानों को समय पर घर पर ही पशु चिकित्सा उपलब्ध कराना है. क्योंकि, घायल अवस्था में बड़े पशुओं को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है.
बता दें कि, ये वाहन मिनी अस्पताल की तरह हैं, जिनमें दवाइयां, टीकाकरण किट और आधुनिक उपकरण मौजूद रहते हैं. डॉक्टर और सहायक मौके पर ही खुरपका-मुंहपका, बुखार, गर्भावस्था संबंधी समस्याएं और टीकाकरण जैसे इलाज करते हैं. कई मामलों में ऑपरेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं, ताकि किसी भी पशु को इलाज के अभाव में मरना न पड़े.
पशुओं को तुरंत इलाज मिलेगा
पशु चिकित्सक डॉ. प्रियंका बघेल ने बताया कि यह सेवा जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. जैसे मनुष्यों के लिए 108 एंबुलेंस होती है, उसी तरह 1962 नंबर पर कॉल करने से पशुओं के लिए डॉक्टरों की टीम और उपकरणों से लैस एंबुलेंस घर तक आती है. इससे दूरस्थ गांवों में रहने वाले किसान भी अपने पशुओं को तुरंत इलाज दिला पा रहे हैं, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है.
सुविधा के लिए देना होगा मामूली शुल्क
डॉक्टर बताते है कि, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मामूली शुल्क देना पड़ता है. बड़े पशुओं जैसे गाय-भैंस के लिए 150 रुपए, 10 बकरियों के लिए भी 150 रुपए और छोटे पालतू जानवर जैसे कुत्ते-बिल्ली के लिए 300 रुपए देना होता है. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध है. जैसे ही कोई व्यक्ति 1962 पर कॉल करने करता है, उसके कुछ ही समय में एम्बुलेस घर पहुंच जाती है. जिले में हजारों लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें