जबलपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- धौलपुर में रह रहीं थीं पति-पत्नी बनकर
गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 20 वर्षीय लड़की ने फेसबुक पर एक नाबालिग लड़की को अपनी सहेली बनाया फिर दोनों के बीच प्यार हो गया और घर से भागकर दोनों ने ब्याह रचा लिया। दोनों एक पखवाड़े से धौलपुर में पति-पत्नी बनकर गुजर-बसर कर रहीं थीं। इस बीच जबलपुर से भागी लड़की के परिजनों को उसका सुराग लगा और परिजन पुलिस को लेकर धौलपुर पहुँचे, वहाँ दोनों की दस्तयाबी की गयी है। सूत्रों के अनुसार गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बालिग लड़की ने फेसबुक पर भिंड के दबौह थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी से दोस्ती की फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी। दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई और उसके बाद भिंड से किशोरी 20 अगस्त को घर से भागकर जबलपुर पहुँची और यहाँ कुछ दिन रहने के बाद अपनी सहेली को लेकर 26 अगस्त को शहर छोड़कर भाग गयी थी। किशोरी के गायब होने पर उसके परिजनों ने दबौह थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं गोहलपुर थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी।
जानकारों के अनुसार गोहलपुर क्षेत्र से भागी युवती ने दो दिन पहले अपनी माँ को फोन लगाकर पूरी घटना से अवगत कराया और दोनों लड़कियों ने शादी कर घर बसाने की बात कही। उसके बाद परिजन थाने पहुँचे और थाने से एक टीम धौलपुर पहुँची, वहाँ दोनों की बरामदगी की गयी है। पी-4
धौलपुर में मचा बवाल
सूत्रों के अनुसार जबलपुर से लड़की को लेने धौलपुर पहुँचे परिजनों में से एक व्यक्ति की वहाँ थाने में बहस हो गयी जिसके बाद उसे पुलिस ने बंद कर दिया था। जानकारी लगने पर जबलपुर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसे छोड़ा गया है। उधर यह बताया जा रहा है कि युवती व किशोरी को लेकर पुलिस टीम जबलपुर के लिए रवाना हो गयी है।
0