विदिशा में मानसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश: बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कटाई का काम प्रभावित; सोयाबीन फसल को नुकसान – Vidisha News

विदिशा में मानसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश:  बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कटाई का काम प्रभावित; सोयाबीन फसल को नुकसान – Vidisha News


विदिशा में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार शाम शहर और ग्रामीण इलाकों में काले बादल छाने के बाद झमाझम बारिश हुई, जो देर रात तक जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को जिले में लगभग 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

.

विदिशा में शाम के समय तेज बारिश हुई।

सोयाबीन की फसल को होगा नुकसान

बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल पककर तैयार है और कटाई का काम भी चल रहा था। बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से कटाई प्रभावित होगी। किसान हुकुम कुशवाह ने बताया कि बारिश से खेतों में रखी कटी हुई फसल भीग गई है। उनके अनुसार, गीली फसल से सोयाबीन का दाना कमजोर हो जाता है और मिट्टी के दाग लगने से मंडी में उसका भाव कम मिलता है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश का यह सिलसिला जारी रहता है, तो सोयाबीन के उत्पादन और उसकी कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।



Source link