बालाजी महाराज चांदनी चौक में देंगे दर्शन: शरद पूर्णिमा पर होगा विशेष आयोजन; सतीयारा घाट में मेला लगेगा – Burhanpur (MP) News

बालाजी महाराज चांदनी चौक में देंगे दर्शन:  शरद पूर्णिमा पर होगा विशेष आयोजन; सतीयारा घाट में मेला लगेगा – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर में सोमवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर बालाजी महाराज महाजनापेठ स्थित चांदनी चौक में भक्तों को दर्शन देंगे। इस विशेष आयोजन के लिए मंदिर परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

.

श्रीजी का मंदिरों में अभिषेक और आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। शाम 6 बजे बालाजी महाराज रास मंडल वाहन पर विराजमान होकर मंदिर परिसर स्थित चांदनी चौक में विराजेंगे।

यह आयोजन श्री बालाजी महाराज की ऐतिहासिक रथयात्रा के बाद हो रहा है। नवरात्र के दौरान भगवान बालाजी महाराज छोटे रथ पर सवार होकर शहरभर में प्रजा का हाल जानने निकले थे। दशहरे पर बड़े रथ पर भगवान बालाजी की रथयात्रा निकाली गई थी।

इस वर्ष रथयात्रा के बाद सतीयारा घाट में मेले का आयोजन ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण नहीं हो सका था। अब शरद पूर्णिमा का यह आयोजन सोमवार को होगा।

शरद पूर्णिमा के दिन सुबह भगवान का विशेष अभिषेक और पूजन होगा। शाम को आकर्षक श्रृंगार के बाद भगवान की मूर्ति को चांदनी चौक में बने पांडाल में विराजित किया जाएगा।

इससे पहले, रविवार को महोत्सव के 14वें दिन श्रीजी के मंदिर में ही बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए।



Source link