Without permission, the colony is cut, no road, no drain, water flows on the roads; Residents created uproar when the municipality ignored | बगैर अनुमति के कालोनी काटी, न सड़क, न नाली, सड़कों पर बहता है पानी; नगर पालिका ने अनसुना किया तो रहवासियों का हंगामा

Without permission, the colony is cut, no road, no drain, water flows on the roads; Residents created uproar when the municipality ignored | बगैर अनुमति के कालोनी काटी, न सड़क, न नाली, सड़कों पर बहता है पानी; नगर पालिका ने अनसुना किया तो रहवासियों का हंगामा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Without Permission, The Colony Is Cut, No Road, No Drain, Water Flows On The Roads; Residents Created Uproar When The Municipality Ignored

भोपाल8 मिनट पहले

गुना में रहवासियों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई है।

  • मप्र के गुना जिले में नगर पालिका क्षेत्र में मर्दन सिंह की बाड़ी में रहने वाले लोगों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं
  • पार्षद भी 5 साल कार्य कराने के लिए लड़ते रहे, इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो खुद जनता के साथ अब सड़क पर उतरे

मप्र की गुना में स्थित एक कालोनी में 15 साल बाद भी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। वार्ड के पार्षद प्रमोद घोसी यहां पर काम कराने की मांग को लेकर 5 साल तक नपा अध्यक्ष और अधिकारियों से लड़ते रहे, इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। अब नगर पालिका परिषद भंग हो चुकी है। अब पार्षद खुद जनता के साथ सड़कों पर उतर आए हैं। इनका कहना था कि कालोनी में बुरे हाल हैं, न सड़क है और न ही नालियां, ऐसी स्थिति में सड़कों पर ही गंदा पानी बहता रहता है।

हालांकि यहां रहने वाले लोगों ने काम कराने की मांग को लेकर कई बार सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायत दर्ज कराई, फिर भी अधिकारी हरकत में नहीं आए। इसके बाद ही यहां के लोगों ने तय किया कि सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करें। मर्दन सिंह की बाड़ी के लोग कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से मिले, उन्हें पूरी समस्या बताई।

बिना अनुमति के बेचे प्लॉट

पार्षद प्रमोद घोसी ने बताया कि मर्दन सिंह की बाड़ी में प्लॉट बेचे गए। इसके लिए टाउन एंड प्लानिंग विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई। इस वजह से यहां सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही है। कालोनी बहुत अव्यवस्थित ढंग से काटी गई है। लोगों का कहना था कि 8 से 10 फीट की ही सड़क दी गई है। कोई पार्क आदि के लिए स्थान नहीं है। जबकि कालोनाइजरों ने लाखों रुपए लोगों से ले लिए। इसलिए कालोनी काटने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है। कलेक्टर ने भी आश्वासन दिया है कि मामले में कार्रवाई होगी। वहीं अधिकारियों से उन्होंने रिपोर्ट तलब की है।

0



Source link