देवनारायण मंदिर के पुजारी को हटाने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन: नीमच में मालखेड़ा के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा – Neemuch News

देवनारायण मंदिर के पुजारी को हटाने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन:  नीमच में मालखेड़ा के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा – Neemuch News


नीमच के मालखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने देवनारायण मंदिर के वर्तमान पुजारी को हटाने और नए पुजारी की नियुक्ति की मांग की। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार संजय मालवीय को सौंपा।

.

ग्रामीणों ने बताया कि मालखेड़ा का देवनारायण मंदिर वर्षों पुराना है और आस्था का केंद्र है। लगभग तीन साल पहले ग्रामवासियों के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार किया गया था। मंदिर की पूजा पहले वर्तमान पुजारी शंकर लाल सालवी के ससुर हीरालाल करते थे।

ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल से पुजारी शंकर लाल और उनके तीन बेटे मंदिर में पूजा-अर्चना और साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे। वे भोग-प्रसाद की व्यवस्था भी नहीं करते, जिससे मंदिर में लापरवाही बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुजारी के पुत्र अवैध गतिविधियों में शामिल हैं, जिससे पुजारी पद की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। जब ग्रामीण इस बारे में बात करते हैं तो पुजारी और उनके बेटे झगड़ा करने लगते हैं और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं।

इन कृत्यों से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक ग्राम सभा कर पुजारी को पद से हटाने का निर्णय लिया। उन्होंने मांग की है कि वर्तमान पुजारी को हटाकर मंदिर की देखभाल और पूजा-अर्चना के लिए शासन द्वारा एक नए पुजारी की नियुक्ति की जाए, ताकि मंदिर की पवित्रता और अखंडता बनी रहे।

कलेक्टोरेट में ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांग दोहराई। तहसीलदार संजय मालवीय ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।



Source link