प्याज के बीज चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार: धार में आरोपियों से 1.10 लाख रुपए नकद और तीन लाख का सामान बरामद – Dhar News

प्याज के बीज चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:  धार में आरोपियों से 1.10 लाख रुपए नकद और तीन लाख का सामान बरामद – Dhar News


धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम दसई में आठ दिन पहले हुई दुकान चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से एक लाख दस हजार रुपये नकद, तीन लाख रुपये से अधिक का चोरी का सामान और घटना में

.

दसई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि दसई के नया बाजार निवासी राजेश पिता सागरमल मंडलेचा की इमली घेरिया क्षेत्र स्थित दुकान से 9 नवंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर प्याज के कण (बीज) की 11 पेटियां चुरा ली थीं। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

चोरी के आरोपियों से बरामद की गई नकदी।

एक लाख 10 हजार में बेचे थे प्याज के कण

धार एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरकर और विजय डावर के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल से एक लोहे की टामी और तीन साड़ियों के टुकड़े जब्त किए। बदमाशों की तलाश में साइबर टीम की भी मदद ली गई।

पुलिस ने अनिल पिता कैलाश चौहान, यादव कुमार पिता आशाराम प्रजापत, जितेंद्र पिता वरदीचंद मालवीय (तीनों निवासी ग्राम खिलेड़ी) और भेरूलाल पिता रामलाल गामड़ (निवासी ग्राम बामन्दा खुर्द) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले रैकी की थी और फिर बलेनो कार से दसई आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने चोरी किए गए प्याज के कण एक लाख दस हजार रुपये में बेच दिए थे।

पुलिस टीम ने आरोपियों से बेचे गए प्याज के कण के एक लाख दस हजार रुपये नकद और शेष 55 किलो प्याज के कण, जिनकी कीमत करीब तीन लाख दो हजार पांच सौ रुपये है, जब्त किए हैं। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएम 4588, जिसकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये है, भी जब्त की गई है। इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी करण पिता राजेश, निवासी ग्राम टीमरीपाड़ा, थाना राजगढ़, अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।



Source link