Last Updated:
Porsche 911 Car : पोर्श 911 Carrera GTS पाइथन ग्रीन रंग में भारत मंडपम ऑटो स्टाइल एक्सपो में टीडीटी कंपनी द्वारा पेश की गई. इसके मालिक तनिष्क नागपाल ने इसकी कीमत 2.31 करोड़ बताई. दिल्ली के राजौरी गार्डन में जल्द ही इसका एक शोरूम खुलने वाला है.
नई दिल्ली : क्या आप जानते हैं पोर्श 911 कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चुटकियों में पकड़ लेती है. इस कार में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं और जिन लोगों को रफ्तार से प्यार है. वो इस गाड़ी को खरीद सकते हैं. क्योंकि यह कार रफ्तार पसंद करने वालों के लिए ही बनाई गई है. इसका जो रंग पाइथन ग्रीन है. वह बहुत ही कम मार्केट में उपलब्ध है और पोर्श कार का यह मॉडल भी बेहद दुर्लभ है, जिसे भारत मंडपम में चल रहे ऑटो स्टाइल एक्सपो में टीडीटी कंपनी की ओर से लाया गया है.
इस कार के मालिक तनिष्क नागपाल ने बताया कि इस कार का यह स्पोर्टी लुक है. जो कि बेहद पावरफुल इंजन के साथ है. यह 911 सीरीज का वह मॉडल है, जिसने 2022 में कई अपडेट्स हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि 2022 में लाइनअप में शामिल वेरिएंट 911 Carrera GTS है, जिसे 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो फ्लैट-6 इंजन मिलता है. यह इंजन लगभग 480-473 एचपी (वेरिएंट पर निर्भर) की पावर देता है. उन्होंने बताया कि यह कार 0–100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार बहुत तेजी से पकड़ सकती है. लगभग 3.4–4.1 सेकंड (मॉडल और ट्रांसमिशन के अनुसार) तक यह रफ्तार पकड़ती है.
इस वजह से तेज है इस कार की रफ्तार
तनिष्क नागपाल ने बताया कि इस कार में रियर-व्हील ड्राइव विकल्प भी मौजूद है, जिसके तहत इंजन की शक्ति केवल पिछले पहियों को मिलती है, जिससे वे गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं. यह फ्रंट-व्हील ड्राइव से अलग है. जहां आगे के पहिये चलते हैं. इस वजह से इस कार की रफ्तार चंद सेकेंड के अंदर ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाती है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा यह कार ऑल-व्हील ड्राइव पर भी चल सकती है, जिसमें इंजन की शक्ति सभी चारों पहियों तक पहुंचाई जाती है, जिससे बर्फ, कीचड़, बारिश या ऊबड़-खाबड़ रास्तों जैसी मुश्किल परिस्थितियों में गाड़ी को बेहतर पकड़ और नियंत्रण मिलता है.
जानें क्या है इस कार की कीमत
वैसे तो इस कार की कीमत मार्केट में 2 करोड़ रुपए से शुरू होती है और साढ़े तीन करोड़ रुपए तक जाती है, लेकिन तनिष्क की कंपनी के पास यह कर दो करोड़ 31 लाख रुपए में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अगर कोई इस कार को खरीदना चाहता है या बुकिंग करना चाहता है या इसे देखना चाहता है, तो उनके नंबर 8008007003 पर कॉल कर सकता है. उन्होंने बताया कि उनका नया शोरूम राजौरी गार्डन में खुलने वाला है. यह कार युवाओं को ज्यादा पसंद आती है.
About the Author
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें