2.6 करोड रुपए की हेराफेरी: राज्य कृषि बोर्ड के तत्कालीन मुख्य अभियंता, कार्यपालन यंत्री ठेकेदारों पर एफआईआर

2.6 करोड रुपए की हेराफेरी: राज्य कृषि बोर्ड के तत्कालीन मुख्य अभियंता, कार्यपालन यंत्री ठेकेदारों पर एफआईआर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • EOW Filed FIR On The Then Chief Engineer, Executive Engineer Contractors Of State Agricultural Board

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • शिकायत के 10 साल बाद किया मामला दर्ज

कृषि उपज मंडी श्योपुर में सात निर्माण कार्यो की निविदा में छेड़छाड़ करने और 2.6 करोड रुपए के भुगतान मामले में ईओडब्ल्यू ने शिकायत के दस साल बाद मामला दर्ज किया गया है। मामला तत्कालीन मुख्य अभियंता, कार्यपालन यंत्री, ठेकेदारों सहित कुल पांच लोगों पर दर्ज किया गया है। पर मामला दर्ज करने में इतनी देर हो गई है कि आरोपियों में दो आरोपी एक कार्यपालन यंत्री और ठेकेदार की मौत भी हो चुकी है।

एसपी ईओडब्ल्यू अमित सिंह के ने बताया कि आवेदक शिवराम शर्मा निवासी बडोरी द्वारा कृषि उपज मंडी समिति श्योपुर के नवीन मंडी प्रांगण जैदा में भारत सरकार की कृषि विपणन योजनातर्गत स्वीकृत सात निर्माण कार्यों की निविदाओं में हेराफेरी कर ठेकेदार को 2.6 करोड रुपए का अधिक भुगतान कर आर्थिक अनियमितता एवं भ्रष्टाचार करने की शिकायत की गई थी। जांच में आरोप प्रारंभिक पड़ताल में सही पाए गए हैं, इसी आधार पर आरोपी अशोक कुमार शर्मा तत्कालीन मुख्य अभियंता, मप्र राज्य कृषि बोर्ड भोपाल , दिनेश गौड, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री, अनुरूद्ध सिंह तोमर तत्कालीन सचिव , मानवीर सिंह चौहान ठेकेदार, नारायण सिंह चौहान ठेकेदार एवं अन्य के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले में सभी को तलब कर पूछताछ की जाएगी।

दो आरोपियों की हो चुकी है मौत

इस मामले में पांच आरोपी ब नाए गए हैं पर दो आरोपी कार्यपालन यंत्री दिनेश गौड़ और ठेकेदार मानवीर सिंह चौहान की मौत हो चुकी है। क्योंकि दस साल पहले मामले की शिकायत की गई थी। पर एफआईआर होते-होते काफी देर हो गई है।



Source link