Case against tailor in Bhopal; The young man reached the police station said- ‘Sir, Taylor gave me a small size of briefs. | भोपाल में दर्जी के खिलाफ केस; थाने पहुंचे युवक ने कहा- साहब, टेलर ने मेरा कच्छा साइज से छोटा सिल दिया

Case against tailor in Bhopal; The young man reached the police station said- ‘Sir, Taylor gave me a small size of briefs. | भोपाल में दर्जी के खिलाफ केस; थाने पहुंचे युवक ने कहा- साहब, टेलर ने मेरा कच्छा साइज से छोटा सिल दिया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Case Against Tailor In Bhopal; The Young Man Reached The Police Station Said “Sir, Taylor Gave Me A Small Size Of Briefs.

भोपाल31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के हबीबगंज थाने में एक अजीबो-गरीब केस आया, जिसे सुनकर पुलिस भी चकरा गई।

  • ऐसे केस पर पसोपेश में पड़ी हबीबगंज थाना पुलिस, युवक को समझाने की कोशिश
  • पुलिस ने फरियादी युवक की जिद पर केस दर्ज किया और उसे कोर्ट जाने की सलाह दी है

हबीबगंज में एक अजीबो-गरीब केस देखने को मिला है। यहां पर युवक ने दर्जी ( टेलर) के खिलाफ कच्छा छोटा सिलने के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसने दो मीटर कपड़ा दिया था, लेकिन दर्जी ने उसका कच्छा छोटा सिल दिया। जब उसके पास शिकायत लेकर गए तो उसने कच्छा बड़ा करने से मना कर दिया। 

इससे नाराज युवक हबीबगंज थाना शिकायत लेकर पहुंच गया। उसने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। ऐसी शिकायत आने के बाद पुलिस हैरत में पड़ गई। असल में, इसमें कोई क्रिमिनल केस नहीं बनता है। इसके बाद भी पसोपेश में पड़ी पुलिस ने काफी सोच-विचार के बाद युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।

भीमनगर निवासी युवक द्वारा की गई कच्छा छोटा सिलने की शिकायत।

थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव तक मामला पहुंचा तो उन्होंने भीम नगर निवासी युवक कृष्णकांत दुबे को बुलाया और इस मामले को सिविल न्यायालय में ले जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले कोर्ट में ही हल किए जाते हैं। 

ये है मामला 

भीमनगर निवासी कृष्णकांत दुबे से जुड़ा है। उन्होंने गुरुवार शाम को हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसमें उसने बताया है कि पांच नंबर मार्केट में एक टेलर की दुकान है। उसको मैंने 2 मीटर कपड़ा कच्छा बनाने के लिए दिया था। इसके बावजूद टेलर ने कच्छा छोटा सिल दिया है।

0



Source link