- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Team Can Come After 15 To Test 5 Star Rating And Water Plus Claims, Emphasis On Door To Door Collection
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार को सड़क पर सफाई करता नगर निगम कर्मचारी।
- केंद्र सरकार ने नए स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग के 1100 और वाटर प्लस के 700 नंबर तय किए हैं
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 से पहले 5 स्टार रेटिंग और वाटर प्लस के मानकाें काे देखने के लिए ओडीएफ की टीम 15 जनवरी के बाद कभी भी दौरा कर सकती है। टीम का ये दौरा पूरी तरह से गोपनीय रहेगा। दाैरे के बाद टीम रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय को सौंपेगी। यदि उक्त दोनों कैटेगरी नगर निगम काे मिल जाती हैं तो ग्वालियर को 1800 नंबर का फायदा फाइनल सर्वे में मिलेगा। केंद्र ने नए स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग के 1100 और वाटर प्लस के 700 नंबर तय किए हैं।
नगर निगम ने सीवर के पानी को री-साइकिल करना शुरू कर दिया है। दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो चुके हैं। साथ ही 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर जोर दिया जा रहा है। इन्हीं सब बिंदुओं को आधार बनाकर निगम ने वाटर प्लस और स्टार रेटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। अब केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से नगर निगम को संदेश मिला है कि ओडीएफ की टीम 15 जनवरी के बाद कभी भी शहर में आकर प्वाॅइंट को चेक कर सकती है।
वाटर प्लस के लिए यह तैयारियां
- जलालपुर और लालटिपारा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू कर दिया गया है। यहां से अब सीवर का गंदा पानी ट्रीट होकर नहर में डाला जा रहा है।
- सीवर के पानी का सदुपयोग करना जरूरी है। निगम ने इसके लिए जल संसाधन विभाग से एमओयू करने के लिए कहा है। इसके अलावा दमकल विभाग, ट्रिपल आईटीएम, आईटी पार्क से सीवर का साफ किया पानी लेने को कहा है।
- बैजाताल में एफएसटीपी लगा हुआ है। हालांकि भुगतान नहीं होने के कारण नियमित नहीं चल पा रहा है।
- सुलभ शौचालय 24 घंटे बेहतर सुविधाओं दे रहे हों।
- पेशाब घरों के ऊपर पानी की व्यवस्था की जा रही है।
5 स्टार रेटिंग के लिए तैयारियां
- शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए 100 प्रतिशत वार्डों में डोर-टू-डोर की व्यवस्था निगम ने करना शुरू कर दी है। 21 वार्ड पूरे कर लिए गए हैं।
- कचरे से जैविक खाद बनाने की तैयारी लैंडफिल साइट पर शुरू हो गई है।