एम सिद्धार्थः तमिलनाडु के 22 वर्षीय बाएं हाथ के ऑर्थोडोक्स स्पिनर 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में रहे. उन्होंने फाइनल समेत दो बार चार चार विकेट लिए. चेपॉक स्टेडियम धीमे गेंदबाजों की मदद करता है. यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास स्लोअर गेंदबाज काफी हैं. हालांकि, उन्होंने पीयूष चावला को इस साल रिलीज किया है, लेकिन सिद्धार्थ स्थानीय खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. (M Siddharth/Instagram)