वीआईपी नंबर के लिए लगी सबसे महंगी बोली.
VIP number : वीआईपी कार नंबर 0001 , 0009, 0055, 0909, 9999, 7000, 0021 और 0031 के लिए एक से ज्यादा दावेदारों ने बोली लगायी थी. अन्य वीआईपी नंबर के लिए सिर्फ एक-एक दावेदार ही सामने आए थे. इस नीलामी में वीआईपी नंबर 0001 ही चर्चा का विषय बना
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 3:12 PM IST
ये वीआईपी नंबर सड़कों पे लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं – आजकल लोगों में वीआईपी नंबर लेने की होड़ सी मची हुई है. मध्य प्रदेश के इंदौर में 60 से ज्यादा वीआईपी नंबर की नीलामी हुई. कार नंबर MP09WH 0021 की दावेदारी के लिए 4 लोगों ने बोली लगायी. इस नंबर के बेस प्राइस 15000 के लिए सबसे ज्यादा 74000 की सबसे ज्यादा बोली लगायी गयी .वीआईपी नंबर 0001 के लिए दो उम्मीदवारों से हिस्सा लिया और ये बोली सबसे महंगी 1.56लाख में लगाई गयी. परिवहन विभाग अगली नीलामी 1 मार्च से 7 मार्च के बीच में करेगा.
यह भी पढ़ें: मारुति Swift facelift की डिलीवरी शुरू, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
इन नंबरों के लिए लगी बोली – वीआईपी कार नंबर 0001 , 0009, 0055, 0909, 9999, 7000, 0021 और 0031 के लिए एक से ज्यादा दावेदारों ने बोली लगायी थी. अन्य वीआईपी नंबर के लिए सिर्फ एक-एक दावेदार ही सामने आए थे. इस नीलामी में वीआईपी नंबर 0001 ही चर्चा का विषय बना क्योंकि इसकी मांग सबसे ज्यादा थी . 0001 का बेस प्राइस 1 लाख रुपये रखा गया था. जो की 1.56 लाख में नीलम हुआ. यह भी पढ़ें: Honda दे रही है अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट, सस्ते में खरीदें City और Amaze
एआरटीओ इंदौर की अर्चना मिश्रा ने बताया कि वैसे तो यह नीलामी सभी श्रेणी के वाहनों के लिए होती है लेकिन कार के नंबरों को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं. इस बार की नीलामी में कार की नई सीरीज आई थी, जिसकी वजह से नए नंबर बेचे गए.