नई दिल्ली: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ा उलटफेर करते हुए हरारे में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान (Pakistan) को 19 रनों से करारी मात दी. इस मैच में पाकिस्तान के लिए 20 साल के तेज गेंदबाज अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) ने अपना डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में ही अरशद ने एक खतरनाक गेंद फेंक खबरें बटोरना शुरू कर दिया.
अरशद ने तोड़ दिया हेलमेट
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की पारी का 7वां ओवर अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) फेंकने आए. इस ओवर की तीसरी गेंद इकबाल ने इतनी खतरनाक फेंकी की जिम्बाब्वे के बल्लेबाज तिनशे कामुनुखुमवे (Tinashe Kamunhukamwe) का हेलमेट भी टूट गया. कामुनुखुमवे का हेलमेट इस बीच सिर से निकलकर पिच पर गिर गया. इसके बाद सभी खिलाड़ी कामुनुखुमवे के पास आए और उनसे पूछा कि क्या वो ठीक हैं. इसके बाद फिजियो ने मैदान पर आकर हालात ठीक करे.
Those dreadlocks surely saved Kamunhukamwe from potential concussion after getting hit by an Arshad Iqbal bouncer #ZIMvPAK @ZimCricketv #VisitZimbabwe pic.twitter.com/3n6oxjVn8K
— Kudakwashe (@kudaville) April 23, 2021
पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत
इस मैच में पाकिस्तान से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से ओपनर तिनाशे कामुनहुकामवे ने सबसे ज्यादा 34 रनों बनाए. इसके अलावा रेगिस चकाब्वा ने 18 रन का योगदान दिया.
जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 99 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से उनके कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. पाकिस्तान ने इस मैच में अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 21 रन पर गंवा दिए और 19.5 ओवरों में पूरी टीम 100 रन भी पूरे हीं कर पाई. जिम्बाब्वे की ओर से ल्यूक जोंग्वे ने 18 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इसी के साथ जिम्बाब्वे ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. ये इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान के ऊपर पहली जीत है.
बता दें कि टी20 में ये कुल 8वां मौका है जब पाकिस्तान की टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट गई.