विल पुकोवस्की ने छोड़ा सोशल मीडिया (साभार-पुकोवस्की इंस्टाग्राम)
विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बंद कर दिये हैं, हाल ही में उन्होंने शैफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 14, 2020, 3:09 PM IST
विल पुकोवस्की ने छोड़ा सोशल मीडिया
विल पुकोवस्की (Will Pucovski) ने पत्रकारों से कहा ,’ मीडिया में इस श्रृंखला की काफी चर्चा है . मैं अपनी तैयारियों और खेल पर पूरा फोकस रखना चाहता हूं . इसी वजह से मैने ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया से दूरी बना ली है .इससे दूर रहकर मेरा काम आसान हो जायेगा.’ पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन समेत पांच नये खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है . पुकोवस्की ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड में लगातार दो मैचों में दोहरे शतक लगाये थे .स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेलते समय उन्हें सिर में चोट (कनकशन) लगी थी लेकिन उन्होंने काफी मेहनत करके खुद को बेहतरीन क्रिकेटरों में शामिल किया है .
यह भी पढ़ें : फिट हुए कपिल देव ने दी फैंस को दिवाली की बधाई, बताया- कैसा है उनका दिल?
पिछले साल करना था पुकोवस्की का डेब्यू
बता दें विल पुकोवस्की (Will Pucovski) को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल ही टेस्ट डेब्यू करना था लेकिन डिप्रेशन की समस्या के चलते उन्होंने अचानक टीम से अपना नाम वापस ले लिया था. 2019 में ही फरवरी में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया था लेकिन इस दौरान उन्हें मानसिक दबाव हो गया था, जिसके बाद पुकोवस्की को टीम से रिलीज कर दिया गया था. हालांकि अब विल पुकोवस्की तैयार हैं, फॉर्म भी उनके साथ है. अब पुकोवस्की भारतीय टीम के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलेगी .