- Hindi News
- Local
- Mp
- After Beating The Accused Of Killing His Brother, The Sisters Said, Shoot It, And Fire It.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हथियारों से लैस होकर गए थे बदमाश, एक्टिवा में भी लगा दी आग।
- शाहजहांनाबाद इलाके में वाजपेयी नगर में हुई वारदात
- आरोपी बहनें गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
शाहजहांनाबाद स्थित वाजपेयी नगर मल्टी में गुरुवार रात अपने भाई की हत्या का हिसाब बराबर करने के लिए दो बहनों ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर एक युवक को घेर लिया। युवक के साथ पहले तो जमकर मारपीट की। जब वह जान बचाकर भागा तो बहनों के इशारे पर उनके भाई ने युवक पर गोली चला दी।
वारदात को दो बहनों के भाई की पिछले साल अक्टूबर में हुई हत्या का बदला लेने की नीयत से अंजाम दिया गया था। घायल को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद एक स्कूटर में आग लगाकर सभी आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास, आगजनी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
हथियारों से लैस होकर गए थे बदमाश, एक्टिवा में भी लगा दी आग
पुलिस के मुताबिक वाजपेयी नगर मल्टी निवासी 20 वर्षीय रूपेश बिसेले शादी पार्टी में वेटर का काम करता है। पिछले साल यहीं रहने वाले अजय चोटी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रूपेश आरोपी था। फिलहाल वह जमानत पर है। हमले के डर से वह बहन के घर गोविंदपुरा में रह रहा है।
गुरुवार रात 12 बजे वह छिपते हुए अपने कपड़े व जरूरी सामान लेने वाजपेयी नगर गया था। अजय के परिवार को उसके आने की भनक लगी तो उसका भाई कपिल, बहनें प्रीति और रेखा अपने पड़ोसियों अभिषेक, सावन और लंका के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंच गए।
रुपेश को देखते ही बदमाशों ने लात-घूसों और डंडों से उसके साथ जमकर मारपीट की। रूपेश ने भागने का प्रयास किया तो प्रीति और रेखा के चिल्लाने पर कि गोली मार इसको तो कपिल ने उस पर फायर कर दिया। गोली उसके पांव में लगी है। आरोपियों ने रूपेश की बहन की एक्टिवा को भी आग के हवाले कर दिया है।
इलाके में सनसनी फैलाने के लिए बदमाशों ने किए हवाई फायर
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद सनसनी फैलाने के लिए कपिल हवा में फायर करते हुए बहनों और साथियों के साथ फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रूपेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास,आगजनी व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।