अब मिला राजा-सोनम का आखिरी Video! शिलॉन्ग में एक शख्स कर रहा था रिकॉर्डिंग… तभी कैद हो गया पक्का सबूत

अब मिला राजा-सोनम का आखिरी Video! शिलॉन्ग में एक शख्स कर रहा था रिकॉर्डिंग… तभी कैद हो गया पक्का सबूत


Last Updated:

Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलॉन्ग में राजा और सोनम का वो वीडियो मिल गया है, जिसने केस की दिशा को ही मोड़ दिया है. जानें माजरा..

राजा सोनम के ‘अंतिम वीडियो’ की फुटेज.

हाइलाइट्स

  • शिलॉन्ग से राजा और सोनम का आखिरी वीडियो मिला
  • सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी थी जो शव के पास मिली थी
  • मेघालय पुलिस को मामले सुलझाने में मदद मिल सकती है

रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता/इंदौर
Indore News:
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ा अपडेट आ गया है. ऐसा लग रहा है मानों हत्या की आरोपी राजा की पत्नी सोनम के खिलाफ सबूत खुद चल-चलकर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजा और सोनम दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सोनम और राजा की शिलॉन्ग ट्रिप का अंतिम वीडियो है. इसी के बाद राजा की लाश मिली थी.

दरअसल, शिलॉन्ग घूमने गए एक युवक ने सोशल मीडिया पर ये विडियो डालकर दावा किया कि डबल डेकर ब्रिज की ट्रिप के दौरान जब वह ये वीडियो बना रहा था, तब उसके फ्रेम में राजा और सोनम रघुवंशी भी दिखे. राजा-सोनम ऊपर की ओर चढ़ते जा रहे थे, जबकि वह युवक वीडियो बनाता उसी रोड से नीचे आ रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी थी, जो पहले CCTV में दिखाई दी, फिर 2 जून को राजा रघुवंशी के शव के पास भी मिली थी.

सोनम ने वही सफेद टीशर्ट पहनी थी…
देवेंद्र सिंह नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, “मैं 23 मई 2025 को मेघालय डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा पर गया था. मैंने वीडियो रिकॉर्ड किया था. कल मैं वीडियो देख रहा था और मुझे इंदौर के उस कपल की रिकॉर्डिंग मिली. सुबह करीब 9:45 का समय था, जब हम नीचे जा रहे थे और राजा-सोनम नोगरीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहे थे.” “मुझे लगता है कि यह इन दोनों की आखिरी रिकॉर्डिंग थी. सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी थी जो राजा के पास मिली थी. मुझे उम्मीद है कि इससे मेघालय पुलिस को भी मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी.”

homemadhya-pradesh

अब मिला राजा-सोनम का आखिरी Video! शिलॉन्ग में शख्स कर रहा था रिकॉर्डिंग… तभी



Source link