काली पट्टी बांधकर टेस्ट मैच खेलने उतरे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी, BCCI ने वजह भी बताई

काली पट्टी बांधकर टेस्ट मैच खेलने उतरे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी, BCCI ने वजह भी बताई


India England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता मिला, क्योंकि इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया के लिए युवा साई सुदर्शन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला, जबकि लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर करुण नायर की भी प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. मैच में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरे. इसके पीछे की वजह का BCCI ने खुलासा किया है.

काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का नेशनल एंथम हुआ, जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आए. इस दौरान उनकी बाजू पर काली पट्टी नजर आई. भारतीय ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए तो उन्होंने काली पट्टी पहनी हुई थी. वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ी भी काली पट्टी पहनकर ही मैदान में उतरे. BCCI ने इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.

इस वजह से पहनी काली पट्टी

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए काली पट्टी पहनी. यह दुर्घटना 12 जून को हुई थी, जब अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें भारतीय और ब्रिटिश नागरिक भी शामिल थे. मैच शुरू होने से पहले, दोनों टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा. मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश इस हादसे से दुखी है.

इस प्लेइंग-11 के साथ उतरी दोनों टीमें

भारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.





Source link