– भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 89,806 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 90,035 रुपए/10 ग्राम
आज: 97,970 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 98,230 रुपए प्रति 10 ग्राम
– भोपाल में चांदी का भाव
आज: 113,260 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 113,330 रुपए प्रति किलो
देशभर में आज पिछले कई दिनों से ऊपर चढ़ रहे सोने के भाव में सेंसेक्स और निफ्टी में मंदी के चलते गिरावट दिखी है. जिसके बाद सोना 260 रुपए सस्ता हुआ है. इसी बीच आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में कितनी तेजी आई है यहां जाने. वहीं देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:
आज: 98,040 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 98,300 रुपए प्रति 10 ग्राम
– भारत में चांदी का भाव
आज: 113,340 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 113,420 रुपए/किलो
हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.