रक्षाबंधन मनाने मायके आई नवविवाहिता से गैंगरेप: तीन युवकों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, जान से मारने की दी धमकी – Shivpuri News

रक्षाबंधन मनाने मायके आई नवविवाहिता से गैंगरेप:  तीन युवकों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, जान से मारने की दी धमकी – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 23 वर्षीय नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए दो दिन पहले ही अपने ससुराल से मायके आई थी।

.

टीनशेड के नीचे सो रही थी महिला

घटना 5 अगस्त की रात करीब 11 बजे की है। पीड़िता अपने घर के आंगन में टीनशेड के नीचे अकेली सो रही थी। उसी दौरान गांव के तीन युवक चुपचाप घर में घुस आए। आरोपियों में छोटू कुशवाह घर के बाहर निगरानी करता रहा, जबकि दीपू कुशवाह और अमन कुशवाह घर के अंदर दाखिल हुए।

जैसे ही दीपू और अमन अंदर पहुंचे, उन्होंने महिला को पकड़ लिया। पीड़िता ने विरोध किया तो दीपू ने उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद पहले अमन ने और फिर दीपू ने महिला के साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद तीनों युवक महिला को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

सुबह परिजनों को दी जानकारी

घटना के बाद पीड़िता डरी-सहमी रही, लेकिन सुबह उसने हिम्मत जुटाकर अपने पति और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर बैराड़ थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

बैराड़ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।



Source link