रीवा में गर्भवती महिलाओं की प्रशासन से गुहार: बोलीं- सड़क बनवा दीजिए; गुढ़ के दूबी गांव में घुटनों तक पानी में डूबे ग्रामीण – Rewa News

रीवा में गर्भवती महिलाओं की प्रशासन से गुहार:  बोलीं- सड़क बनवा दीजिए; गुढ़ के दूबी गांव में घुटनों तक पानी में डूबे ग्रामीण – Rewa News


रीवा के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुबी गांव में सड़क की समस्या ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है। लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में यहां का रास्ता पूरी तरह बाधित हो जाता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है।

.

गांव में गर्भवती महिलाएं, बीमार और बुजुर्ग लोग भी रहते हैं, लेकिन सड़क न होने से एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती। मजबूरन मरीजों को खाट पर या पैदल मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। आजादी के 78 वर्ष बाद भी कई ग्रामीण इलाके मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

कीचड़ भरे रास्ते से निकलती गर्भवती महिलाएं।

लोग बोले- सरपंच की लापरवाही से नहीं बनी सड़क

स्थानीय निवासी लक्ष्मीनारायण सिंह और सुशीला दाहिया ने बताया कि सरपंच की लापरवाही के कारण आज तक सड़क नहीं बन पाई है। बारिश में सड़क की स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि कोई भी वाहन नहीं निकल पाता और लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं।

पढ़ाई प्रभावित, गर्भवती महिलाएं भी परेशान

छात्र प्रांशु दाहिया और रेनू दाहिया ने बताया कि बारिश के दिनों में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। उन्हें या तो जान जोखिम में डालकर पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है या फिर घर पर ही रहना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को आपात स्थिति में खाट पर या पैदल अस्पताल ले जाया जाता है।

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

ग्रामीणों ने सरकार से मात्र एक ही मांग की है – उनके गांव की सड़क का निर्माण। इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनपद सीईओ को जांच के निर्देश दिए हैं।



Source link