डंपर और कार की टक्कर से मां-बेटे की मौत: पति घायल, बेटी को छोड़कर लौट रहा था परिवार – Betul News

डंपर और कार की टक्कर से मां-बेटे की मौत:  पति घायल, बेटी को छोड़कर लौट रहा था परिवार – Betul News


बैतूल जिले के कन्नौज के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चिचोली तहसील के चिरापाटला गांव की 38 वर्षीय महिला लक्ष्मी आर्य और उनके 17 साल के बेटे चेतन आर्

.

बेटी को इंदौर छोड़कर लौट रहा था परिवार हादसा उस समय हुआ, जब प्रमोद अपनी बेटी को इंदौर छोड़कर पत्नी और बेटे के साथ कार से घर लौट रहे थे। कन्नौज के पास डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई वहीं प्रमोद घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल प्रमोद को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पत्नी और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, वहीं पति घायल हो गया

प्रमोद का अस्पताल में इलाज जारी है। उनका बेटा चेतन आर्य चिचोली के महर्षि दयानंद इंग्लिश स्कूल में 12वीं का छात्र था।



Source link