सिंहस्थ 2028 को लेकर उज्जैन में अहम बैठक: नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव बोले- गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं – Ujjain News

सिंहस्थ 2028 को लेकर उज्जैन में अहम बैठक:  नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव बोले- गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं – Ujjain News



नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे गुरुवार को उज्जैन पहुंचे। प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में बैठक के दौरान दुबे ने अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुसार किए जाएं।

.

गुणवत्ता में कमी होने पर किसी भी अधिकारी को दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। सिंहस्थ 2028 में करोड़ों श्रद्धालु आएंगे। शहर में चल रहे कार्यों से प्रदेश की छवि और बेहतर बनेगी। सभी संबंधित अधिकारी इस बात को ध्यान में रखकर जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।

बैठक में सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह, उज्जैन कलेक्टर रौशन सिंह, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, यूडीए सीईओ संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा सिंहस्थ आध्यात्मिक सिटी, श्री कालभैरव मंदिर कॉम्प्लेक्स, निकास चौराहे से इंदौर गेट तक एलिवेटेड ब्रिज, मकोडियाम से नीलगंगा तक एलिवेटेड ब्रिज निर्माण कार्यों की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। उक्त कार्यों को मुख्य सचिव की बैठक में कार्य स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने का अनुमोदन किया गया।

163 करोड़ रुपए से काल भैरव मंदिर में होंगे कार्य

कलेक्टर रौशन सिंह ने जानकारी दी कि एसपीए द्वारा काल भैरव मंदिर के आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समाहित कर मंदिर कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बनाई गई है। कार्ययोजना में मंदिर के लिए एक नई अप्रोच रोड प्रस्तावित की गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 163 करोड़ रुपए से 3 पार्किंग, एक धर्मशाला और फेसिलिटी सेंटर बनाए जाएंगे। दुबे ने निर्देश दिए कि श्री काल भैरव मंदिर उन्नयन की कार्ययोजना में श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाव के लिए और गर्मी में फर्श कम गर्म हो, इसके लिए प्रांगण में वृक्षारोपण विशेष रूप से सम्मिलित किया जाए।



Source link