टीकमगढ़ में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सिंधी धर्मशाला मंदिर में भगवान गणेश और उनकी बहन अशोक सुंदरी की प्रतिमा झूले पर विराजमान है। गणेश जी की प्रतिमा हाथों में बांसुरी लिए और सिर पर पगड़ी धारण किए हुए है।
.
मंगलवार रात सिंधी समाज की ओर से गणेश पंडाल के पास भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जबलपुर से आए भास्कर पुरोहित और यशी चौरसिया ने भजनों की प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकार विजय लालवानी ने भी भजन गाए। विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सिंधी नवयुवक मंडल के सदस्य हर्ष शुक्लानी ने बताया कि यह परंपरा 30 वर्ष पुरानी है। पहले प्रतिमा झूलेलाल मंदिर में स्थापित की जाती थी। बाद में गली में रखी जाने लगी। इस वर्ष जगह की कमी के कारण सिंधी धर्मशाला में प्रतिमा स्थापित की गई है।
आगामी कार्यक्रमों में 4 सितंबर को 56 भोग का आयोजन होगा। 5 सितंबर को महा आरती होगी। 6 सितंबर को समाज के साथ प्रतिमा का चल समारोह निकाला जाएगा। छोटी देवी स्थित गणेश पंडाल में भी भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
तस्वीरें देखिए…


