Last Updated:
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए नहीं उतरे. एशिया कप में ओमान के खिलाफ मुकाबले में एक एक कर भारतीय टीम के विकेट गिरते रहे लेकिन पैड पहनकर सूर्यकुमार यादव ड्रेसिंग रूम में बैठकर देखते रहे.सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. उन्हें तीसरे नंबर पर आना था लेकिन उन्होंने इस मैच में बैटिंग नहीं की.
आमतौर पर तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुद को बल्लेबाजी से दूर रखा. उन्होंने संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को बल्लेबाजी में प्रमोट किया. इनमें से सैमसन ने सिर्फ अर्धशतक जड़ा जबकि पंड्या फ्लॉप रहे. ओमान के गेंदबाजों ने भारत को 188 रन पर रोक दिया. सूर्या ने खुद को रोककर पूरी बल्लेबाजी क्रम को चेंज कर दिया.