जितेन रामानंदी: पुराने साथी ने हार्दिक को किया शर्मिंदा, एक ओवर में 2 बैटर ढेर

जितेन रामानंदी: पुराने साथी ने हार्दिक को किया शर्मिंदा, एक ओवर में 2 बैटर ढेर


Last Updated:

Jiten Ramanandi Hardik Pandya Run Out: जितेन रामानंदी ने ओमान के लिए भारत के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या को एक ही ओवर में आउट कर सबको चौंका दिया. उनकी कहानी संघर्ष और प्रेरणा से भरी है. रामानंदी ने मैच में कुल दो विकेट अपने नाम किए.

रामदीप ने कमाल की गेंदबाजी की.
नई दिल्‍ली. ओमान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में एक ऐसा पल आया जिसने हर किसी को चौंका दिया. भारतीय मूल के ओमान के गेंदबाज जितेन रामानंदी ने ऐसा जादू दिखाया कि दर्शक दंग रह गए. दरअसल, गुजरात में जन्मे रामानंदी पहले भारत में ही क्रिकेट खेलते थे. वे बड़ौदा के क्लब क्रिकेट में हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा कर चुके हैं. लेकिन भारत की घरेलू क्रिकेट में जगह न बना पाने की वजह से उन्हें नए अवसर तलाशने पड़े और यही तलाश उन्हें ओमान तक ले आई.

का क्रम स्‍कोर बल्‍लेबाज रन (गेंद) गेंदबाज ओवर-रन-विकेट
4 6 0 0 0 4 2 0 ओमान 27-0 आमिर Kaleem 13 (11) जतिंदर सिंह 13 (13)

पहले अभिषेक शर्मा को किया आउट
ओमान की टीम के लिए यह बड़ा फायदा साबित हुआ. वहां उन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारत के खिलाफ मैच में उनका प्रदर्शन किसी सपने से कम नहीं था. सातवें ओवर में जब भारत तेज शुरुआत कर चुका था, तभी जितेन ने अपनी रफ्तार और स्विंग का जादू दिखाया. उन्होंने सबसे पहले अभिषेक शर्मा को शिकार बनाया, जो उस वक्त 38 रन बनाकर बेहद खतरनाक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. अच्छी लेंथ पर डाली गई गेंद तेजी से बाहर निकली और अभिषेक बल्ला लगाने की कोशिश में चूक गए. गेंद ने किनारा लिया और कैच विनायक शुक्ला के हाथों में समा गया. इस गेंद की रफ्तार लगभग 142 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसने उनके कौशल को और खास बना दिया.

‘दोस्‍त’ हार्दिक पंड्या का खेल खत्‍म
ओवर अभी खत्म नहीं हुआ था. इसी ओवर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने मैच का रुख पलभर में बदल दिया. हार्दिक पंड्या अभी क्रीज पर आए ही थे, दुर्भाग्य से रनआउट हो गए. संजू सैमसन का शॉट सीधा गेंदबाज जितेन रामानंदी के हाथों से टकराकर स्टंप्स पर जा लगा और हार्दिक को पवेलियन लौटना पड़ा. एक ही ओवर में भारत के दो बड़े विकेट गिर चुके थे और दोनों की पटकथा के केंद्र में थे जितेन रामानंदी.

मेहनत लाई रंग
यह पल जितेन के लिए भावुक करने वाला भी रहा. कभी भारत में हार्दिक पंड्या के साथ छोटे टूर्नामेंटों में खेल चुके इस गेंदबाज ने अब उसी खिलाड़ी को आउट कर अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाया. यह कहानी उन तमाम खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जिन्हें अपने देश में जगह नहीं मिल पाती. मेहनत और संघर्ष के दम पर दूसरे मंच पर भी नाम कमाया जा सकता है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

जितेन रामानंदी: पुराने साथी ने हार्दिक को किया शर्मिंदा, एक ओवर में 2 बैटर ढेर



Source link