MP News Live 01 October: उज्जैन से भोपाल तक सीएम मोहन यादव की धूम, वन्यजीव सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत!

MP News Live 01 October: उज्जैन से भोपाल तक सीएम मोहन यादव की धूम, वन्यजीव सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत!


MP LIVE: आज का दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए बेहद खास रहने वाला है. सुबह वे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधा भोपाल लौटेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, दोपहर 12:45 बजे उनका भोपाल आगमन होगा. लेकिन असली हलचल इसके बाद शुरू होने वाली है.

ठीक 1 बजे, भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में प्रदेशस्तरीय वन्यजीव सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है, जिसका शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे. यह सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात बनने वाला है.

मुख्यमंत्री यहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के नए पर्यटक वाहनों का लोकार्पण करेंगे. मतलब अब पर्यटकों को टाइगर रिजर्व घूमने का अनुभव और भी रोमांचक और आसान होने वाला है. इसके साथ ही, “भारत के वन्यजीव, उनका रहवास और आपसी संचार” विषय पर एक बेहद खास फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा. यह प्रदर्शनी लोगों को सिर्फ तस्वीरें नहीं दिखाएगी, बल्कि वन्यजीवों की दुनिया की असली कहानी और उनकी रहन-सहन की झलक भी पेश करेगी.

यही नहीं, कार्यक्रम में उन लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने वन्यजीव संरक्षण में बेहतरीन काम किया है. यानी, जो लोग जंगलों और जानवरों को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, उन्हें मंच पर लाकर सराहा जाएगा.

भोपाल के वन विहार में होने वाला यह आयोजन सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक बड़ा मैसेज भी है “प्रकृति बचाओ, तो भविष्य बचाओ.” मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह कदम साफ दिखाता है कि सरकार सिर्फ विकास ही नहीं, बल्कि पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्षण को भी प्राथमिकता दे रही है.

October 1, 2025 07:29 IST

मंडला: आज से कान्हा टाइगर रिज़र्व के गेट पर्यटकों के लिए खुले

तीन महीने बाद आज से कान्हा टाइगर रिज़र्व के गेट पर्यटकों के लिए खुले. कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और फ़ील्ड डायरेक्टर ने पूजन कर किया शुभारंभ. खटिया, मुक्की और सरही गेट से अब पर्यटक फिर से कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार. पहले ही दिन पार्क में पर्यटकों की उमड़ी भीड़. पर्यटन वर्ष की हुई शुरुआत, पर्यटको मे दिखी ख़ुशी की लहर.

October 1, 2025 07:27 IST

भोपाल: 6 माह से फरार मुख्य शिकारी तौकीर हसन गिरफ्तार

शिकार मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छह महीने से फरार मुख्य शिकारी तौकीर हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वन्य प्राणी तस्करी (साभर शिकार) मामले में वह लंबे समय से पुलिस को तलाश था. आरोपी तौकीर हसन को इस्लामी गेट के पास से दबोचा गया. इस मामले में अभी भी तीन अन्य आरोपी फरार हैं। रेंजर सुमित पांडे की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की और BNSS के तहत केस डायरी वन विभाग को सौंप दी है. गिरफ्तार आरोपी तौकीर हसन, 35 वर्ष, भोपाल के BDA कॉलोनी थाना टीलाजमालपुरा का निवासी है.

October 1, 2025 07:26 IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव के आज के कार्यक्रम



Source link