सीहोर में अवैध अस्पताल में दो वर्षीय बच्ची की मौत: स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल फिर किया सील, संचालक पर एफआईआर के निर्देश – Sehore News

सीहोर में अवैध अस्पताल में दो वर्षीय बच्ची की मौत:  स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल फिर किया सील, संचालक पर एफआईआर के निर्देश – Sehore News



सीहोर जिले के श्यामपुर विकासखंड के ग्राम बरखेड़ी में अवैध रूप से संचालित मुस्कान अस्पताल में एक दिन पहले मंगलवार को दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मामले में सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने पांच सदस्यीय चिकित्सा अधिकारियों की जांच समिति गठित की है।

.

समिति को प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को फिर से सील कर दिया है और संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।

सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि इस अस्पताल को पहले भी 12 दिसंबर 2024 को कई अनियमितताओं के कारण सील किया जा चुका था। इसके बावजूद, यह अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहा था।



Source link