सीहोर जिले के श्यामपुर विकासखंड के ग्राम बरखेड़ी में अवैध रूप से संचालित मुस्कान अस्पताल में एक दिन पहले मंगलवार को दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मामले में सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने पांच सदस्यीय चिकित्सा अधिकारियों की जांच समिति गठित की है।
.
समिति को प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को फिर से सील कर दिया है और संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि इस अस्पताल को पहले भी 12 दिसंबर 2024 को कई अनियमितताओं के कारण सील किया जा चुका था। इसके बावजूद, यह अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहा था।