चिचोली जंगल से 8 गोवंश बचाए गए, तस्करी नाकाम: बैतूल से रस्सियों में बांधकर महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी थी – Betul News

चिचोली जंगल से 8 गोवंश बचाए गए, तस्करी नाकाम:  बैतूल से रस्सियों में बांधकर महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी थी – Betul News


बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र के गोनीघाट के जंगलों से पुलिस ने आठ गोवंशों को तस्करी से बताने की बात कही है। राष्ट्रीय हिंदू सेना की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में गोवंशों को रस्सियों से बांधकर रखा गया था।

.

राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी शुभम इंगले को सूचना मिली थी कि गोनीघाट इलाके में गोतस्करी की गतिविधियां चल रही हैं। संगठन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और थाना प्रभारी के निर्देशन में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जंगल में छह गाय के बछड़े और दो बैल रस्सियों से बंधे हुए मिले। पुलिस ने सभी गोवंशों को सुरक्षित निकालकर गोशाला भेज दिया है।

मौके पर बड़े वाहनों के टायरों के निशान भी मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इन गोवंशों को अवैध रूप से महाराष्ट्र भेजने की तैयारी थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोनीघाट के जंगलों से पुलिस ने आठ गोवंश को तस्करी से बचाया है।



Source link