ग्वालियर में गुरुवार को भाईदूज का त्योहार मनाया जाएगा। घर-घर में दूज की पूजा के बाद बहनें भाइयों के माथे पर मंगल टीका करेंगी। केन्द्रीय जेल ग्वालियर में भी भाई दूज के त्योहार के लिए विशेष प्रबंध कर सकेंगे। जेल के खुले मैदान में बहनें अपने भाइयों के स
.
इस दौरान बहनें भाइयों से प्रत्यक्ष मुलाकात तो करेंगी, लेकिन बाहर से कोई भी सामग्री अंदर नहीं ले जा सकेंगी। बंदी भाइयों को तिलक करने के लिए भाई दूज किट केन्द्रीय जेल की कैंटीन से मिलेगी। जिसके लिए निर्धारित शुल्क देना होगा।
जेल अधीक्षक विदित सरबईया ने बताया कि दूज पर जेल में सजा काट रहे बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात होगी और बहने भाइयों के माथे पर मंगल टीका करेगी। जेल में सजा काट रहे बंदियों से मुलाकात करने के लिए बहनों को सुबह सात बजे से बारह बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे उनकी मुलाकात कराई जाएगी। मुलाकात के लिये आने वाली बहनों को जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों का पालन करना होगा। साथ ही कोई भी प्रतिबंधित सामग्री मोबाइल फोन व मादक पदार्थ लेकर न आएं। कैंटीन से मिलेगी विशेष किट मुलाकात के लिये आने वाली बहने अपने साथ किसी प्रकार की बाहरी सामग्री लेकर न आएं। जेल कैन्टीन से भाई दूज की विशेष किट निर्धारित शुल्क देकर ली जा सकेगी। जिसमें मिठाई, कुमकुम व अक्षत आदि सामग्री मिलेगी। इस किट के अलावा बाहर से कोई फल या मिठाई लाने पर प्रतिबंध रहेगा। CCTV कैमरे से होगी निगरानी केन्द्रीय जेल ग्वालियर में भाईदूज के लिए जेल प्रबंधन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। जेल गेट से लेकर अंदर खुले मैदान तक CCTV कैमरे लगाए गए हैं। बहनें जेल अंदर आने से लेकर भाइयों से सीधी मुलाकात करने पर CCTV कैमरों की निगरानी में रहेंगी। जिससे कोई भी बाहर सामग्री अंदर न ला सकें।