खंडवा के जावर थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती रात में घर से बाहर गई थी, तभी वापसी में परिवार से जुड़े एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और रेप किया। आरोपी ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी द
.
घटना जावर थाना क्षेत्र के ग्राम जामली सैय्यद की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे वह गांव से बाहर गई थी। जब वह वापस लौट रही थी, तभी आरोपी संतोष उर्फ गोलू (पिता सिकदार मोरे) सामने आया। उसने जबरदस्ती करते हुए युवती का रास्ता रोका और उसके साथ दुष्कर्म किया।
शोर मचाया तो दी जान से मारने की धमकी 8वीं तक पढ़ी पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने रात के अंधेरे का फायदा उठाया। उसने शोर मचाया, लेकिन आसपास कोई नहीं था। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने धमकी दी कि “अगर किसी को बताया तो तुझे जान से मार डालूंगा।”
डर के मारे दीदी के घर गई, सुबह मां को बताया आरोपी की धमकी से युवती इतनी घबरा गई कि वह घटना के बाद अपने घर नहीं गई, बल्कि गांव में ही रहने वाली अपनी दीदी के घर चली गई। मंगलवार सुबह वह अपने घर पहुंची और मां को पूरी आपबीती सुनाई।
शाम को थाने पहुंचे परिजन, आरोपी गिरफ्तार बेटी की बात सुनकर परिजनों ने मंगलवार शाम को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी संतोष के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलने के तत्काल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।